
✍️अजीत मिश्रा (खोजी)✍️
बस्ती उत्तर प्रदेश
करोड़ो रूपये भुगतान के बाद भी 300 से अधिक विद्यालय में नहीं पहुची बिजली
अधिकारियों ने धन भुगतान कर झाड़ा पल्ला
बच्चे भुगत रहे है लापरवाही का दंश
परिषदीय विद्यालयों में शासन द्वारा विद्युत व्यवस्था बहाली को लेकर बिगत दो वर्षों में करोड़ों रुपए का भुगतान विद्युत विभाग को किया गया। परंतु वर्तमान समय में अभी तक 324 विद्यालयों में विद्युत संयोजन का कार्य शुरू भी नहीं हो सका। वर्तमान में भीषण गर्मी व उमस के कारण कई विद्यालयों में बच्चे बीमार तक पड़ते जा रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा गत वर्ष मार्च में और वर्तमान वर्ष के मार्च माह में ही एक करोड़ 67 लख रुपए तक का भुगतान विद्युत विभाग को कर दिया गया। परंतु विद्युत विभाग द्वारा विगत दो वर्षों में परिषदीय विद्यालयों में बिजली की व्यवस्था खंभे ,तार तक लगवा भी नहीं सकी।
कई बार शिक्षक संगठन और शिक्षकों ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी व अन्य अधिकारियों से की परंतु उसके बाद भी विद्युत विभाग ने कोई रुचि नहीं दिखाई और करोड़ों रुपए का बंदर बाट भी हो गया।
कई विद्यालयों में बच्चों के पढ़ने के लिए कंप्यूटर, स्मार्ट टीवी की व्यवस्था भी विभाग ने की है। परंतु बिजली के अभाव में वह सभी धूल फाक रहे हैं ।
शिक्षकों से झटपट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया में आवेदन करने को भी कहा गया और 300 से अधिक विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने पास से धन खर्च कर ऑनलाइन आवेदन भी कर दिया गया और वह प्रतिदिन अधिकारियों के चक्कर भी लगा रहे हैं ।लेकिन न तो शिक्षा विभाग और न ही विद्युत विभाग इसकी कोई शुद्ध ले रहा है।