A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

डबवाली पुलिस की नशा तस्करों को खुली चेतावनी

चौंकी कालांवाली शहर पुलिस का नशा तस्कर गिरोह पर बड़ा प्रहार
लाखों रुपये की 100.45 ग्राम हेरोइन के साथ महिला सहित चार को किया काबू
डबवाली पुलिस की नशा तस्करों को खुली चेतावनी
नशा तस्कर नशे का कारोबार छोड़ दें या डबवाली
डबवाली 18 मई । डबवाली पुलिस नशा तस्करों पर दिन रात धरपकड़ अभियान चला रही है । जिसके तहत डबवाली पुलिस ने नशा तस्करों पर लगाम लगाने में कामयाबी हासिल की है । इसी कड़ी में एक नया आयाम स्थापित करते हुए चौकी कालांवाली शहर पुलिस ने नशा तस्करी पर लगाम कसते हुए लाखों रुपये की 100.45 ग्राम हेरोइन के साथ महिला सहित चार नशा तस्करों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान जसराज सिंह उर्फ जस्सी पुत्र सुखदेव सिंह निवासी सिंहपुरा हाल वार्ड न.4 मंडी कालांवाली, राजवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी माईसर खाना जिला बठिंडा पंजाब, गुरप्रीत सिंह पुत्र सिकंदर सिंह निवासी भागी बांदर जिला बठिंडा पंजाब व महिला निवासी सिहपुरा हाल वार्ड न. 4 मंडी कालांवाली के रूप में हुई है ।
मामले के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी कालांवाली शहर PSI सुनील कुमार ने बताया कि वे स्वयं अपनी पुलिस टीम एएसआई सुखदर्शन सिंह व सिपाही अमन कुमार के साथ गश्त पड़ताल अपराध व नशा तस्करी की रोकथाम के लिए मंडी कालांवाली से तख्तमल रोड की तरफ आ रहे थे जो देसु मलकाना मोड़ नजदीक तख्तमल फाटक पर पहुंचे ही थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक महिला सहित चार लोग नशा तस्करी का काम करते हैं और आज भी आरोपी जसराज के घर पर आए हुए हैं और हेरोइन को आपस में बांटकर बेचने की फिराक में है । जो सूचना को सही मानकर उन्होने सूचना के अनुसार बताए स्थान आरोपी जसपाल उक्त के घर के पास पहुंचे तो चार लोग घर से निकल कर गली मे भाग कर जा रहे जिनमे 3 आदमी व एक औरत जो एक आदमी के कंधे पर पिट्ठू बैग टंगा हुआ था । जिनको साथी कर्मचारियों की सहायता से काबू करके जसराज सिंह उर्फ जस्सी उक्त के पास काला रंग का बैग की तलाशी ली गई जो बैग के अंदर कपड़ों मे छुपाकर रखी एक सफेद रंग का पारदर्शी पन्नी बरामद हुई जिसको चेक किया तो उसमें हेरोइन बरामद हुई । जो आरोपियों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई । आरोपी महिला सहित आरोपियों जसराज,राजबीर व गुरप्रीत सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करके इस हेरोइन चिट्टा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Back to top button
error: Content is protected !!