
रिपोर्ट विष्णु कुमार सोनी
बाड़ी ⤵️⤵️
*सर्राफा व्यापारी अनिल बंसल के साथ फायरिंग व लूटपाट मामले का फरार मुख्य आरोपी हंसा गिरफ्तार
धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा, एडिशनल एसपी डॉ कमल कुमार के निर्देश में बाडी थाना पुलिस ने सर्राफा व्यापारी के साथ गोली मारकर सोने चांदी व नगदी का बैग लूटने वाले गैंग के मास्टर माइंड व 25 हजार रूपये का इनामी बदमाश हंसराम उर्फ हंसा किया गिरफ्तार, इस मामले में बाड़ी थाना पुलिस ने पूर्व में भी 03 आरोपियों को किया था गिरफ्तार, बाडी थानाधिकारी अमित शर्मा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों एवं मानवीय इनपुट के विष्लेषण के आधार पर किया गिरफ्तार, आरोपी हंसराम उर्फ हंसा की गिरफ्तारी में कान्स्टेबल सुघड सिंह एवं बाड़ी डीएसपी कार्यालय की रही अहम भूमिका।


