
बलिया-बैरिया।मुस्लिम समाज के महत्वपूर्ण पर्व बकरीद पर कुर्बानी देने के लिए बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय विद्यालय के मैदान में वर्षो से अनाधिकृत रूप से लगने वाले बकरों के बाजार में शनिवार को अपरान्ह अचानक आम का पेड़ टूट कर गिर पड़ा जिससे दर्जनों बकरों के साथ ही व खरीद बिक्री के लिए पहुँचे लोगो पेड़ के निचे दब गए जिससे वहां अफरा तफरी व चीख पुकार मच गई। इस हादसे में कुछ लोगों को चोटें भी आई।लोगों की चीख पुकार सुनकर कुछ ही दुर पर नगर पंचायत बैरिया के निर्माण कार्य में लगे बैरिया चेयरमैन प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा “मंटन ” ने मानवता का मिशाल कायम करते हुए तुरंत जेसीबी लेकर मौके पर पहुँच गए और जेसीबी पेड़ के टूटे भाग को अलग हटाया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।इस नेक कार्य के लिए मंटन वर्मा को चहुँओर प्रशंसा हो रही है।