A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

श्री हनुमान मंदिर के 108 वीं महाआरती में महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती हुए शामिल


श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के १०८ वीं महाआरती में महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती हुए शामिल

मान का अभिमान हो उससे पहले प्रभु चरण में दंडवत हों तभी पूछ स्थायी होती है… अमृतानंद सरस्वती

*महाआरती हिंदू धर्म जागरण की की दिशा महती कदम… अधिवक्ता चितरंजय

सक्ती समाचार- नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की १०८ वीं महाआरती में महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती पंडित भरत महाराज के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा अमित तंबोली ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।
आज सभी ने मंगलवार की १०८ वें महाआरती के अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का समवेत स्वर से संगीतमय पाठ किया गया।
आज महामंडलेश्वर अमृतानंद ने कहा कि महाआरती में हनुमान प्रभु के आशीर्वाद से शामिल हुआ, जिसके लिए हनुमान परिवार के सदस्यों के प्रति हृदय से साधुवाद व्यक्त करते हुए सभी श्रद्धालुओं के सुखद भविष्य की कामना करता हूं।
इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की महाआरती हिंदू धर्म जागरण की दिशा में महती भूमिका निभा रहा है जिसमें हर वर्ग के श्रद्धालुओं की उपस्थिति श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है। इन पलों में उपस्थित भगवताचार्य राजेंद्र शर्मा ने महाआरती के लिए हनुमान परिवार की सराहना की।
आज हनुमान जी का सुबह श्रृंगार लक्ष्मी सौरभ वेदी रायपुर व शाम का श्रृंगार पलक ठाकुर सक्ती ने कराया तो वहीं दीप ज्योति प्रज्वलन श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की मातृ शक्तियों के द्वारा किया गया तो वहीं
भोग प्रसाद आदरणीय भरत महाराज, अमित तंबोली, पप्पू खर्रा, यातायात थाना प्रभारी एवं बृजेश शर्मा के द्वारा विशेष सप्त अन्न भोग खिचड़ी चढ़ाया गया तथा सिंदुराभिषेक रामगोपाल, सावित्री यादव, मेहुल गबेल, अविनाश गबेल, वेदांत चौहान अव्यन मित्तल कोरबा तथा सुंदर काण्ड पाठ श्याम रावलानी, आदित्य अग्रवाल, गीतेश पांडे,आदित्य अग्रवाल, अमन डालमिया, विकाश प्रियंका गबेल,मेहुल गबेल, शुभम गबेल, बंसल मेडिकोज, पूनम ईश्वर साहू, तनिश हिमांशु राठौर की ओर से कराया गया।
विदित हो कि महाआरती का हमारे हनुमान यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जा रहा है जिसके द्वारा श्रद्धालु सीधे महाआरती का दर्शन पा सकते हैं ।

Back to top button
error: Content is protected !!