A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceTechnologyअन्य खबरेकृषिक्राइमक्रिकेटखाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्यखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीमनोरंजनरायपुरलाइफस्टाइल

धमतरी – कोलियारी-खरेंगा मार्ग निर्माणः कलेक्टर मिश्रा ने दिये काम में तेजी लाने के निर्देश

सारंगपुरी पुल के समीप वृक्षारोपण स्थल का किया अवलोकन, समूह की लखपति दीदियों से की चर्चा

धमतरी, 18 जून 2025/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज कोलियारी-खरेंगा सड़क निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की समीक्षा की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री के उपयोग पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्य की प्रगति में तेजी लाने और तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत की कलेक्टर ने सारंगपुरी खेल मैदान में ओपन जिम निर्माण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने सारंगपुरी पुल के समीप राधाकृष्ण स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किये जा रहे पौधारोपण स्थल का भी अवलोकन किया। उपस्थित अधिकारियां ने बताया कि महानदी के किनारे मनरेगा के तहत् समूह द्वारा 770 फलदार पौधों का रोपण किया जायेगा, जिसमें आम, अमरूद, कटहल, नींबू सहित अन्य पौधे शामिल है। वर्तमान में पौधरोपण हेतु गड्ढे कर उनमें खाद एवं दीमक नाशक दवाईयां डाली गयी है। आगामी दिनों मे बारिश शुरू होने पर इनमें पौधे लगाये जायेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर ने गांव की लखपति दीदी श्रीमती मधु से भी चर्चा की। श्रीमती मधु ने बताया कि वह बैंक सखी के साथ ही केक निर्माण और मुर्गीपालन का काम करती है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने श्रीमती मधु से इन कामों से होने वाली आय, प्रशिक्षण की जानकारी और व्यायवसाय में लगायी गयी लागत की जानकारी ली। श्रीमती मधु ने बताया कि बैंक सखी में रूप में वह ग्रामीणों के मनरेगा, महतारी वंदन, पेंशन के अलावा खातों से पैसे निकालकर नकद भुगतान सहित अन्य कार्य करती है। इसके साथ ही वह गांव में केक निर्माण का भी काम करती है, गांव में ही उन्हें प्रतिदिन आर्डर मिलते रहते है। केके निर्माण का प्रशिक्षण उन्होंने आरसेटी से प्राप्त किया है। इसके अलावा वह मुर्गीपालन का भी काम करती है, जिससे भी उन्हें अच्छी आय हो जाती है।

इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्रीन आर्मी की दीदियों से भी चर्चा की। उन्होंने दीदियों से एकत्रित किये जाने वाले कचरा की मात्रा व उससे आय के बारे में पूछा। महिलाओं ने बताया कि उनके समूह में 10 सदस्य है, जो सप्ताह में तीन दिन गांव में कचरा कलेक्शन का काम करती है। सूखा कचरा बेचने और कलेक्शन चार्ज मिलाकर अब तक 40 हजार रूपये की आय हो गयी है। उन्होंने बताया कि गीला कचरा से वे खाद निर्माण करती है, जिसके विक्रय से भी उन्हें आय होती है। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में ग्रीन आर्मी की दीदियों का योगदान सराहनीय है। इससे न केवल पर्यावरण के स्वच्छ होगा, बल्कि महिलाएं भी आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है। उन्होंने प्रशासन की ओर से इस तरह के स्व-सहायता समूहों को कर संभव मदद करने की बात कही।
ब्यूरो चीफ
Vandebharatlivetvnews
Dhamtari C.G.
Contect no.
9907889655

CHANDRABHAN YADAW

BUREAU CHIEFVANDE BHARAT LIVE TV NEWS DISTT - DHAMTARI CHHATTISGARHCO. NO. 9907889655
Back to top button
error: Content is protected !!