
औरंगाबाद वृत्तसंस्था (अशोक मुळे): रविवार (29 जून) को चिकलथाना एयरपोर्ट पर बैग में बम रखने की धमकी वाला ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां पिछले 4 दिनों से अलर्ट पर थीं। गहन जांच के बाद कुछ पता नहीं चला और ई-मेल फर्जी निकला।
इसके बाद सिस्टम ने राहत की सांस ली है। सिडको एमआईडीसी पुलिस ने ई-मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार एयरपोर्ट प्रशासन को यह ईमेल 29 जून की सुबह 10.15 बजे मिला। पता चला है कि देशभर के करीब 16 से 18 एयरपोर्ट पर इसी तरह का ईमेल भेजा गया है। ईमेल रोडकिल और क्यो नाम के एक शख्स ने खुद को आतंकी बताया है। इसमें कहा गया है कि एयरपोर्ट इलाके में बैग में बम रखे गए हैं।
इमारत को तुरंत गिराओ, नहीं तो सब मर जाएंगे, हाथ-पैर टूट जाएंगे, सिर भी उड़ जाएंगे… इस ई-मेल को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते और विभिन्न एयरलाइंस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया। यात्रियों और उनके बैग की गहन जांच की गई। अब CIDCO MIDC पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है, ऐसा पुलिस इंस्पेक्टर गजानन कल्याणकर ने बताया