
पलवल खबर
राम प्रकाश गुर्जर उर्फ रामी सरपंच को हरियाणा मजदूर प्रकोष्ठ का चेयरमैन बनाया गया। आज उनका ढींगरा गेस्ट हाउस पलवल में स्वागत समारोह किया गया। पलवल के सभी बुद्धिजीवी लोग उपस्थिति थे। प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित गर्ग भी मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। और चेयरमैन साहब मजदूरों की आवाज बनकर उनकी सुरक्षा और हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। वहां पर उपस्थिति पलवल जिला कार्यालय प्रभारी योगेश नौहवार, मंडल अध्यक्ष ओमवीर खंडिया जी, सतीश जी, सत्यप्रकाश जाटव अध्यक्ष S C मोर्चा पलवल, श्री सुखवीर सिंह फौजी प्रधान संत रविदास ट्रस्ट पलवल श्री खेमचंद पंवार कानूनी सलाहकार S C आयोग भारत सरकार, सत्ते सरपंच आदि लोगों ने रामप्रकाश उर्फ रामी सरपंच को चेयरमैन बनाने शुभकामनाएं दी। उज्जवल भविष्य कामना की।