उत्तर प्रदेशबस्ती

अवैध कच्ची शराब माफियाओ पर मेहरबान है परशुरामपुर पुलिस व आबकारी विभाग

अजीत मिश्रा (खोजी)

परशुरामपुर बस्ती

।। स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग की सरपरस्ती में परशुरामपुर थाना क्षेत्र में नहीं रुक रहा है अवैध कच्ची शराब का कारोबार!बेखौफ है धंधेबाज।

अवैध कच्ची शराब माफियाओ पर मेहरबान है परशुरामपुर पुलिस व आबकारी विभाग ! नहीं कर रही कोई कार्यवाही।‌ कच्ची के धंधेबाज बेखौफ होकर चला रहे है धंधा, लोगो को पिला रहे है मौत का जाम।

हल्का इंचार्ज की निष्क्रियता के चलते वेरता टावर के पीछे खुले आम धंधेबाज कर रहा है धंधा! धंधेबाज पर दर्ज है कई आबकारी के कई मुकदमे, नहीं हो रही कोई कार्यवाही।‌वेरता,यरता,करिगहना, हननहवा, अचरौल सहित दर्जनों गांव में धंधेबाज है सक्रिय! नहीं है कार्यवाही का खौफ।

क्या बड़ी घटना होने का इंतजार कर रही परसरामपुर पुलिस और आबकारी टीम?

Back to top button
error: Content is protected !!