A2Z सभी खबर सभी जिले कीगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

 *बासुकीनाथ धाम में दूसरी सोमवारी को श्रद्धा और भक्ति का उमड़ा सैलाब…*

 *उपायुक्त द्वारा पूरे मेला क्षेत्र की हर गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर...*

 

सावन की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर बासुकीनाथ धाम “हर-हर महादेव” के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा। श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन का अनुपम संगम देखने को मिला, जब देशभर से आए लाखों श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण हेतु कतारबद्ध होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे।

देर रात से ही श्रद्धालुओं का तांता शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लगा रहा। जलार्पण के लिए श्रद्धालु अनुशासित ढंग से कतारबद्ध होकर अर्घा पद्धति के माध्यम से बाबा पर जल अर्पित करते नजर आ रहे हैं। मेला क्षेत्र में अद्भुत धार्मिक उत्साह के साथ-साथ सुरक्षा एवं प्रबंधन की भी प्रशंसा की जा रही है।

उपायुक्त श्री अभिजीत सिन्हा प्रत्येक गतिविधि पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।सभी विभाग मुस्तैदी से कार्य में लगे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्वास्थ्य शिविरों में अलर्ट मोड में कार्यरत है, जिससे श्रद्धालुओं को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं सुगमता से उपलब्ध कराई जा रही है।

सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं सुरक्षाबल के जवान अपने-अपने कर्तव्य स्थलों पर तैनात रहकर श्रद्धालुओं की सहायता कर रहे हैं। उनके प्रयासों से जलार्पण प्रक्रिया शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुगम हो रही है।

जिला प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विधि-व्यवस्था, सफाई, पेयजल, प्राथमिक उपचार आदि सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रूप से लागू है।

श्रावणी मेला की यह दूसरी सोमवारी भक्ति, अनुशासन और जनसेवा का प्रतीक बनकर उभरी है।

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!