
छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए CBSE ने देशभर के अपने मान्यता प्राप्त स्कूलों में हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो-विजुअल CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया है। ये कैमरे स्कूल के प्रवेश-निकास द्वार, क्लासरूम, कॉरिडोर, सीढ़ियों, लैब, लाइब्रेरी, कैंटीन और खेल मैदान में लगाये जायेंगे। केवल टॉयलेट और वॉशरूम को इससे छूट दी गई है। हर कैमरे की रिकॉर्डिंग कम-से-कम 15 दिन तक सुरक्षित रखनी होगी, ताकि जरूरत पड़ने पर प्रशासनिक जांच में मदद मिल सके। यह निर्णय 2021 की NCPCR गाइडलाइन्स के अनुरूप है, जिसमें स्कूलों में बच्चों की मानसिक और शारीरिक सुरक्षा की सिफारिश की गई थी। CBSE सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा कि हालिया घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है और सभी स्कूलों को एक महीने में निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
CBSE के 30,984 स्कूल इस दायरे में आयेंगे। कई प्राइवेट स्कूलों ने इस फैसले का स्वागत किया है, लेकिन कुछ सरकारी स्कूलों में अभी भी पुराने कैमरे और कमजोर मेंटेनेंस की समस्या है। बता दें कि परीक्षा केंद्रों में CCTV निगरानी की नीति पहले से लागू है ताकि बोर्ड परीक्षा की पारदर्शिता बनी रहे।