A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेबाड़मेरराजस्थानशिक्षा

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिला (पश्चिम) की बदहाल स्थिति — 310 विद्यार्थी खुले में पढ़ने को मजबूर

ब्लॉक सेड़वा, विधानसभा क्षेत्र चौहटन, जिला बाड़मेर (राजस्थान)

सेड़वा, बाड़मेर – पंचायत समिति सेड़वा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिला (पश्चिम) की हालत अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है। विद्यालय में कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई होती है और 310 से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन आज भी यहां पर्याप्त कक्षा-कक्ष उपलब्ध नहीं हैं, जिससे विद्यार्थियों को खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है।

विद्यालय में स्टाफ की भारी कमी है:

  • प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और व्याख्याता (लेक्चरर) जैसे मुख्य पद खाली हैं।
  • सीनियर टीचर के 6 स्वीकृत पदों में से 4 रिक्त हैं
  • कार्यालयीन कर्मचारी जैसे एलडीसी, यूडीसी और चपरासी की भी नियुक्ति नहीं की गई है।

विद्यालय की बाउंड्री वॉल भी अधूरी, टूटी-फूटी और खतरनाक हालत में है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी खतरा बना रहता है।

स्थानीय ग्रामीणों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने सरकार एवं शिक्षा विभाग से मांग की है कि:

  • नए कक्षा-कक्ष/भवन शीघ्र स्वीकृत किए जाएं।
  • रिक्त पदों पर तुरंत नियुक्तियां की जाएं।
  • बाउंड्री वॉल का निर्माण नए सिरे से करवाया जाए और उसे ऊँचा किया जाए।

ग्राम पंचायत रोहिला के ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई तो वे आंदोलन की राह अपनाने पर विवश होंगे।

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!