
कुशीनगर। जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले नहर में डूबी महिला का शव आखिरकार सोमवार की सुबह बरामद हो गया। महिला का शव चाफ फाटक के पास पानी में तैरता हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 55 वर्षीय महिला तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूब गई थी। स्थानीय गोताखोरों और पुलिस की मदद से खोजबीन जारी थी, लेकिन शव का कुछ पता नहीं चल रहा था। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने जब चाफ फाटक के पास महिला का शव पानी में देखा, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची विशुनपुरा पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पहचान की प्रक्रिया पूरी की। महिला की पहचान उसी डूबी महिला के रूप में हुई, जिसकी तलाश तीन दिनों से की जा रही थी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला की मौत दुर्घटनावश हुई या इसके पीछे कोई और वजह है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का बयान:
थाना प्रभारी विशुनपुरा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। परिस्थितियों के अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर..मान्धाता कुशवाहा, “वंदे भारत न्यूज”