A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

झाड़ी में मिला नवजात, एक बार फिर हुई मां की ममता शर्म सार ।

विंढमगंज सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की नाबालिक व अविवाहित गर्भवती युवती को दर्द होने पर परिजनों के द्वारा बीती शनिवार की शाम लगभग 5:00 बजे एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां मौके की हालत को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा रेफर कर दिया गया इसी बीच एंबुलेंस में ही युवती ने बच्चों को जन्म दे दी, मौके पर मौजूद एनम कुंती देवी ने उक्त महिला व नवजात शिशु को पूरी रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही प्राथमिक उपचार व देखभाल के लिए रखी। आज सुबह लगभग 4:00 युवती के साथ आए परिजनों ने छुट्टी लेकर जब घर की ओर निकले तो परिजनों ने लोक लाज के चलते उक्त नवजात को सटे राज्य झारखंड के धुरकी थाना अंतर्गत मकरी ग्राम पंचायत में यूकेलिप्टस के जंगल में रख कर अपने घर चले गए। जब उक्त नवजात को मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा ने प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर लाया तो नवजात बच्चों का भेद खुल गया।
इस संबंध में ग्राम प्रधान विमल यादव ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में इस तरह की घटना हुई है जो काफी निंदनीय हैं ।
थाना प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल ने बताया कि हमें इसके बाबत कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुआ है
वहीं झारखंड राज्य के धुरकी थाना अंतर्गत मकरी गांव निवासी चंदन बैठा घर के नजदीक यूकलिप्टश के जंगल में सुबह आठ बजे शौच के लिए जा रहे थे इसी बीच झाड़ी से बच्चा रोने का आवाज आया तो पास गए तो देखा की एक नवजात बच्चा रो रहा है इसे देखते ही उन्होंने पंचायत के मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा को फोन कर सूचना दी इसके बाद मुखिया कुशवाहा ने कहा की बच्चे को लेकर मेरे घर आ जाइए। मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा के दरवाजे पर बच्चा देखने वालो की भारी भीड़ इकट्ठा हो चुका था भीड़ को देखते हुए मुखिया ने इसकी सूचना धुरकी थाने को दिया। सूचना के बाद धुरकी थाने के ए एस आई सुनील कुमार मुखिया के घर पहुंचकर वस्तु स्थिति के जानकारी लेते हुए उक्त नवजात को मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा को लिखित रूप से बच्चे की देख भाल के लिए दी है अभी बच्चा मुखिया के पास स्वास्थ्य रूप से रखा गया है इधर बच्चे को गोद लेने के लिए लंबा लाइन लगा हुआ है

 

Back to top button
error: Content is protected !!