
ग्राम पंचायत खारड़ा में विकास कार्यों की लगी झड़ी मोयलो के बास में सीसी कार्य पूर्ण।
पाली रोहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत खारड़ा में विकास कार्यों की लगी झड़ी सप्ताह भर पहले खारड़ा में चालू हुए विकास कार्य किशोर सिंह के घर से निजाम खान के घर तक सीसी कार्य पूर्ण हो चुका है। आज रविवार 10 अगस्त 2025 को रणछोड़ भारती के घर से सोहनलाल सरगरा के घर तक सीसी कार्य प्रगति पर है। यह कार्य भी जल्दी पूर्ण हो जाएगा इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी, उप सरपंच प्रतिनिधि घीसु दास वैष्णव ,जवान सिंह भाटी ,मुकेश सिंह भाटी,जोर खान, बाबू खान सहित मोहल्लेवासी मौजूद रहे



