
लखनऊ
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।
निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।
उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
अपने संदेश में कहा कि युवा पीढ़ी को परतंत्रता और स्वतंत्रता के अंतर को समझना चाहिए तथा अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति सजग रहना चाहिए।
निदेशक ने सूचना विभाग के कार्मिकों से कहा कि वे प्रदेश की लाभकारी योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का कार्य करें।
स्वतंत्रता दिवस पर सूचना निदेशालय में “विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश” थीम पर प्रदर्शनी लगाई गई।
निदेशक सूचना ने प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया, जिसमें विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश से संबंधित सामग्री प्रदर्शित की गई।
निदेशालय में इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
स्काउट-गाइड बच्चों के साथ निदेशक सूचना ने स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया।
कार्यक्रम में अपर निदेशक सूचना अरविन्द मिश्र के साथ सूचना निदेशालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
[yop_poll id="10"]