
प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया
नई दिल्ली
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PM-VBRY) की घोषणा की। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और संगठित क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू हो चुकी है और 31 जुलाई 2027 तक प्रभावी रहेगी। इसका कुल बजट ₹99,446 करोड़ है, जिसके तहत दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियां सृजित करने का लक्ष्य है, जिसमें 1.92 करोड़ लोग पहली बार कार्यबल में शामिल होंगे।
: दीपावली पर देशवासियों को बड़ा तोहफा दूंगा, PM मोदी का बड़ा ऐलान, दिवाली पर भारी मात्रा में कम होंगी GST की दरें.
: पीएम मोदी ने कहा कि 50 साल पहले सेमीकंडक्टर की फाइल दब गई थी. लेकिन अब मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर बाजार में आएगा. चार और सेमीकंडक्टर प्लान को हरी झंडी दी गई है. लेकिन इस साल के अंत तक भारत की बनी हुई, भारत में बनी हुई भारत के लोगों द्वारा बनी हुई सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगी. ऊर्जा के क्षेत्र में हम सब जानते हैं कि एनर्जी के लिए बहुत सारे देशों पर निर्भर हैं. पेट्रोल, डीजल, गैस के लिए हमें लाखों करोड़ों रुपयों खर्च करने पड़ते हैं. हमें इस संकट से देश को आत्मनिर्भर बनाना है. आज 11 वर्ष में सोलर एनर्जी 30 गुना बढ़ चुकी है.
[yop_poll id="10"]