[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

यातायात पुलिस कालांवाली ने चोरीशुदा वाहनों की खरीद-बेच करने वालों पर कसा शिकंजा

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

यातायात पुलिस कालांवाली ने चोरीशुदा वाहनों की खरीद-बेच करने वालों पर कसा शिकंजा

रिपोर्टर इंद्रजीत

लोकेशन कालावाली

*पंजाब से चोरी हुए मोटरसाइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर घूम रहा था आऱोपी*
*यातायात प्रभारी कालांवाली की टीम की सूझबूझ व तत्परता से किया काबू*
डबवाली 19 अगस्त । डबवाली पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है । जिसमें डबवाली पुलिस के द्वारा विभिन्न मामलों के आरोपियों को काबू कर जेल भेजा जा रहा है । इसी तरह डबवाली पुलिस चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरीशुदा सामान की खरीद बेच करने वालों के खिलाफ भी कड़ा रुख अपना रही है । जिसके तहत लगातार चोरी की वारदातों को सुलझाते हुए चोरों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है । इसी अभियान में मोटरसाइकिल चोरी व उसकी खरीद बेच के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रभारी यातायात पुलिस कालांवाली उप नि.भूप सिंह ने अपनी टीम के साथ नाकाबंदी के दौरान पंजाब से चोरी हुए मोटरसाइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर घूम रहे आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । पकड़े गए आरोपी की पहचान बहादुर सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी संगत खुर्द, तलवंडी साबो जिला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है ।
इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी यातायात पुलिस कालांवाली उप नि. भूप सिंह ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ मंडी कालांवाली में मौजूद थे कि उन्हें एक मोटरसाइकिल मार्का सीडी डीलक्स को रुकवाकर नम्बर प्लेट चेक कर चेसिस नम्बर के साथ मिलान किया तो वह दोनों अलग–अलग पाए गए । जो उन्होने अपने तौर पर जानकारी जुटाई तो यह मोटरसाइकिल पंजाब से चोरी होना पाया गया । जो आरोपी को थाना कालांवाली पुलिस के हवाले किया गया । जो आरोपी के खिलाफ चोरीशुदा सम्पति रखने के आरोप में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । आरोपी बहादुर सिंह को अदालत मे पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा । जो रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ के दौरान इस मामले के बारे में अहम जानकारी हासिल की जाएगी ।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!