
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। वाल्टरगंज पुलिस की ‘सुस्ती’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, सात दिन बाद भी धमकी का मुकदमा ‘गायब’।।
वाल्टरगंज बस्ती ।। बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात, पुलिस की नींद नहीं टूटी। कलेक्शन एजेंट कृष्णनंदन उर्फ मुन्ना उपाध्याय को मिली थी जानलेवा धमकी। सात दिन बीत गए, लेकिन वाल्टरगंज पुलिस की फाइल में मुकदमा अब तक ‘सो रहा’!खुटहना, कप्तानगंज निवासी कृष्णनंदन हीरो फाइनेंस के लिए करते हैं कलेक्शन। मंगलवार सुबह 10:15 बजे फोन पर धमकी: “मूड़घाट पर बम से उड़ा देंगे। आरोपियों ने दी गालियां, धमकी की रिकॉर्डिंग पीड़ित के पास अब भी ‘बरकरार’। कृष्णनंदन ने थाने में दी लिखित शिकायत, मांगी जान-माल की सुरक्षा। पुलिस ने कहा, “जांच चल रही है,” लेकिन मुकदमा? शायद ‘छुट्टी’ पर। सात दिन बाद भी थानाध्यक्ष साहब की कुर्सी पर ‘आराम’ बरकरार। क्या पुलिस को लगता है धमकी कोई ‘मजाक’ है, या इंतजार है ‘क्लाइमेक्स’ का? क्षेत्र में सनसनी, जनता पूछ रही? “मुकदमा कब, या अपराध के बाद? वाल्टरगंज पुलिस की सुस्ती “चाय ठंडी हो गई साहब, अब तो जागो!”लोग मांग रहे त्वरित कार्रवाई, पुलिस की ‘नींद’ से बढ़ा आक्रोश।
क्या थानाध्यक्ष साहब धमकी देने वालों का ‘स्वागत’ करेंगे थाने में?