[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

पेटलावद पुलिस का एक ओर सराहनीय कार्य भैंस चोरी करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया पेटलावद पुलिस ने

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

 

अमित पाटीदार /सारंगी

जिला झाबुआ में बढ रही चोरी की वारदाते को लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रघुवंशसिंह भदौरिया के द्वारा कडी कार्यवाही करने के निर्देश देने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रतिपालसिंह महोबिया व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री अनुरक्ति साबनानी के निर्देशन में थाना प्रभारी पेटलावद निर्भयसिंह भूरिया व चौकी प्रभारी दीपक राव देवरे द्वारा भैंस चोरी के 02 ‍आरोपियों को किया गिरफ्तार।

घटना का विवरण – दिनांक 18.08.2025 व 19.08.2025 की मध्य रात्रि में फरियादी राहुल पिता रामेश्वर पाटीदार निवासी सारंगी के ढोर बांधने के मकान में बंधी 02 भैंस किमती 1,50,000/- रूपयें को अज्ञात आरोपी द्वारा चुराकर ले जाने से फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पेटलावद पर अपराध क्रमांक 322/20.08.2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया।

थाना प्रभारी पेटलावद निर्भयसिंह भूरिया द्वारा चौकी प्रभारी सारंगी एवं चौकी प्रभारी बामनिया की टीम बनाकर पतारसी करने के लिये लगाया गया तो पता चला कि भैंस चोरी करने के पश्चात भैंस के पैर के निशान सारंगी करवड रोड तरफ पाये गये और करवड रोड पर लोगो से पूछताछ करते भैंस को रात्रि में बदमाशो द्वारा करवड से आगे बामनिया खवासा तरफ ले जाने की बात मालुम पडी। चौकी प्रभारी खवासा एडमिरल तोमर से चर्चा की गई तथा विश्वसनीय मुखबीर से पता चला कि चौकी खवासा क्षेत्र के ग्राम सेमलिया व सिंगत के आरोपी 01) मानसिंह पिता गवजी भाभर उम्र 45 वर्ष निवासी सेमलिया थाना थान्दला व 02) वालजी पिता रंगा सिंगाड उम्र 50 वर्ष निवासी 50 वर्ष निवासी छोटी सिंगत थाना थान्दला के द्वारा भैंस को चोरी किया गया है जिनको गिरफ्तार किया जाकर आरोपियो के कब्जे से 02 भैंस 1,50,000/- रूपयें की जप्त की गई।

सराहनीय कार्य – उक्त आरोपियों को गिरफ्तार में थाना प्रभारी निर्भयसिंह भूरिया, चौकी प्रभारी सारंगी उप निरीक्षक दीपक देवरे, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय बघेल, चौकी प्रभारी खवासा एडमिरल तोमर, सउनि कमलेश परिहार, प्रधान आरक्षक 314 मुकेश सोलंकी, प्रधान आरक्षक 629 केमता चौहान, आरक्षक 113 पंकज राजावत का सहरानीय कार्य रहा।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!