
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी,8225072664- एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के प्रतिनिधि मंडल ने एकीकृत नगर विकास योजना के तहत सागर जिले के खुरई नगर में क्रियान्वित किए जा रहे विविध निर्माण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने न केवल निर्माण कार्यों की तकनीकी प्रगति का अवलोकन किया, बल्कि पर्यावरणीय एवं सेफगार्ड (सुरक्षा उपायों) से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की भी समीक्षा की।उल्लेखनीय है कि यह समस्त कार्य नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा संपादित किए जा रहे हैं। एडीबी के वरिष्ठ प्रोजेक्ट अधिकारी विवेक विशाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल खुरई पहुँचा। निरीक्षण के दौरान एमपीयूडीसी के परियोजना अधिकारी शैलेन्द्र गुप्ता, परियोजना अधिकारी दिनेश चंद्र बरेले, परियोजना प्रबंधन सलाहकार फर्म के विशेषज्ञ, संविदाकार के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मंडल ने कार्यों की गुणवत्ता, निर्धारित समयसीमा, पर्यावरणीय प्रभाव, तथा सामाजिक-सुरक्षा प्रावधानों के अनुपालन की विस्तार से समीक्षा की और संतोष प्रकट किया।