[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछिंदवाडामध्यप्रदेशलाइफस्टाइल

उजाला फाउंडेशन के जिला समन्वयक उमाशंकर नागवंशी की नियुक्ति

उजाला फाउंडेशन के माध्यम से रायपुर में किया जाता है निशुल्क के ऑपरेशन अधिक से अधिक लोग लाभ ले

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें


स्वास्थ्य की दृष्टि में काम कर रहा फाउंडेशन उजाला फाउंडेशन ने छिंदवाड़ा जिले के लिए जिला समन्वयक के रूप में जिले के उमाशंकर नागवंशी को अपना प्रतिनिधित्व बनाया है आपको बताते चले कि उजाला फाउंडेशन कुछ विशेष बीमारी की सर्जरी एवं पूर्णता इलाज निशुल्क रायपुर के एक उच्च श्रेणी के अस्पताल में किया जाता है नागवंशी जी ने बताया है कि गरीब एवं जो भी मध्यम वर्ग की परिवार है आर्थिक रूप से कमजोर हैं वह कुछ बीमारी के लिए आर्थिक परेशानी के चलते अपना इलाज नहीं करवा पाए इसी क्रम में उजाला फाऊंडेशन गरीब वर्गों के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं फाउंडेशन के माध्यम से उनका ऑपरेशन सर्जरी निशुल्क करती है तथा मरीज के साथ एक व्यक्तियों का रुकना रहने की व्यवस्था भी उजाला फाउंडेशन अपने खर्चे पर करवाती है सरकारी लचर व्यवस्था के कारण उजाला फाउंडेशन मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में लोगों की सच्ची मित्र बनकर एक जन भागीदारी काम कर रही है तथा अभी तक उजाला फाउंडेशन के सभी गांव सराहनीय है ।
जिले के समस्त नागरिक बंधु गांड से विनम्र अपील है कि उजाला फाउंडेशन का लाभ ले तथा अपने आसपास ऐसे व्यक्ति है जो कि कैंसर तथा त्वचा कटे-पाते को वह सीधे उजाला फाउंडेशन के माध्यम से अपना ऑपरेशन को सफल करवा सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए व्हाट्सएप नंबर 6263470137 रंजीत डेहरिया के व्हाट्सएप में जानकारी भेज सकते हैं तथा उजाला फाउंडेशन का लाभ ले सकते हैं तथा अधिक से अधिक इस खबर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें जिससे कि कई जिंदगी को बचाया जा सके उजाला फाउंडेशन आपके उज्जवल स्वास्थ्य की कामना करता है ।
जिला समन्वयक उमाशंकर नागवंशी ने उजाला फाउंडेशन का लाभ तथा इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने की अपील लोगों से की है किसी भी सहायता के लिए आप उनके प्रतिनिधि रंजीत डेहरिया के व्हाट्सएप नंबर पर जानकारी भेज सकते हैं

[yop_poll id="10"]

RANJEET DAHERIYA CHHINDWARA MP

मैं वंदे भारत का सिटी रिपोर्टर जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से अपने आसपास की खबरें एवं जनहित समस्याओं को पहुंचता हूं,,,6263470137 वाट्सअप 7024050780
Back to top button
error: Content is protected !!