
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ,8225072664- जिले में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने तथा नागरिकों को प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी प्रतिमाओं के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर संदीप जी आर ने नागरिकों से अपील की है कि गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव एवं महालक्ष्मी पूजन के अवसर पर मिट्टी से बनी प्रतिमाओं का ही उपयोग करें। कलेक्टर ने कहा कि मिट्टी से बनी प्रतिमाएं आसानी से पानी और मिट्टी में विलीन हो जाती हैं, जिससे पर्यावरण को कोई हानि नहीं होती। ये प्रतिमाएं जल और भूमि को शुद्ध बनाए रखने में सहायक होती हैं तथा हमें प्रकृति के साथ संतुलन स्थापित कर त्यौहार मनाने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा कि प्लास्टर ऑफ पेरिस से निर्मित प्रतिमाएं जल स्रोतों को प्रदूषित करती हैं और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा पैदा करती हैं। ऐसे में मिट्टी की प्रतिमाओं का उपयोग न केवल परंपरा को जीवित रखता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण भी सुनिश्चित करता है। कलेक्टर ने बताया कि प्रतिमाओं के पर्यावरणीय प्रभावों के प्रति जनजागृति लाने के लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा “माटी गणेश – सिद्ध गणेश अभियान” चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को पर्यावरण हितैषी प्रतिमाओं के उपयोग के लिए प्रेरित करना है।