
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 26 अगस्त 2025//सारंगढ़ नगर का ऐतिहासिक पुल, जिसका निर्माण वर्ष 1903 में किया गया था, अब फिर से चर्चा में है। यह पुल एक ओर बरमकेला होते हुए उड़ीसा को जोड़ता है, तो दूसरी ओर रायपुर मार्ग पर यातायात की सुविधा देता है। वर्षों पुराने इस पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने संज्ञान लिया और पुल पर मरम्मत कार्य करवाया।
कलेक्टर के निर्देश पर पुल पर लाइटिंग लगाई गई है तथा दोनों तरफ डिवाइडर का निर्माण कराया गया है। साथ ही पुल के नीचे बहने वाले घोघरा नाला की सफाई अभियान भी द्रुत गति से चल रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने कलेक्टर महोदय से आग्रह किया है कि नाले की सफाई के साथ ही उसमें हुए अतिक्रमण को भी हटाने की पहल की जाए। इससे न केवल पुल और नाले का सौंदर्य निखरेगा बल्कि शासन की भूमि भी अतिक्रमण से मुक्त होकर शासन को वापस मिल जाएगी।