
धमतरी-नगरी :- पोस्ट आफिस नगरी में चोरी की नियत से रात्रि में पीछे के दरवाजे को तोड़ कर चोर अंदर घुसा और तिजोरी तक पहुंचने में सफल हो गया, पुरानी तिजोरी का ताला तोड़ने में कामयाब रहा जहां पर सिर्फ कागजात रखा था, इसके बाद मेन तिजोरी का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया जहां पर केश रखा गया था लेकिन इस बार चोरों को ताला तोड़ने में कामयाबी नहीं मिली। कर्मचारियों ने बताया कि चोरों ने ऑफिस के पीछे से घुसकर चोरी करने का प्रयास किया है,,,इसकी जानकारी सुबह आफिस खुलने के बाद हुआ उसके बाद पोस्ट मास्टर जीवन लाल साहू के द्वारा थाने में शिकायत की।
बहरहाल नगरी पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंच कर जांच में जुट गई है।
[yop_poll id="10"]