
समाज सिहावा राज
14 सितम्बर को होंगी अहीर कोसरिया यादव समाज सिहावा क्षेत्र का कार्यकारिणी बैठक
धमतरी- नगरी :- दिनांक 26/08/2025 को स्थान यादव समाजिक भवन नगरी में आहुत किया गया था जिसमें 14/09/2025 दिन रविवार को यादव समाज सिहावा क्षेत्र का वार्किंग बैठक रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ सभा में यह भी प्रस्ताव लिया गया कि दिनांक 14/08/2025 को वार्किंग मीटिंग सिहावा राज एवं धमतरी जिला स्तरीय यादव समाज का कार्यकारिणी बैठक और शपथ ग्रहण समारोह रखा जाना तय किया गया है। जिस संबंध में सभी यादव भाइयों को इस बैठक में सादर आमंत्रित किया गया है एवं उक्त बैठक में जिला स्तर के समस्त पदाधिकारियों का भी आगमन होना है ।
कोसरिया यादव समाज सिहावा क्षेत्र
उक्त बैठक में विशेष रूप से यादव समाज के परम्परा एवं संस्कृति को बढ़ावा देने की बात कही गई उक्त बैठक में प्रमुख रूप से – उपस्थित रहे अहीर कोसरिया यादव समाज सिहावा क्षेत्र के अध्यक्ष सम्माननीय दीनदयाल यादव जी, उपाध्यक्ष श्रीराम यादव ‘सचिव चंद्रभान यादव सलाहकार, नन्द कुमार यादव,कमल नारायण यादव, बुधीयार यादव सह सचिव , दुब्बन यादव, कोषाध्यक्ष , दिनेश यादव,पुर्व अध्यक्ष चिंताराम यादव , खम्मन यादव अध्यक्ष निर्माण समिति , समस्त वार्ड अध्यक्ष गंगाराम यादव, श्यामलाल यादव, शंकर लाल यादव, परमानंद यादव, देवराम यादव , दीपक यादव, रमेश यादव,, प्रभु यादव , खम्मन यादव, शत्रु्घन यादव, युवा सदस्य , लकेश्वर यादव सचिव ग्रामीण, शैलेश यादव सहसचिव नगरी ,प्रवीण यादव, अश्वनी यादव,गौतम यादव, राधे यादव,हिमांचल यादव,पारस यादव , मनसुख यादव संदेशवाहक एवं अन्य यादव बंधु उपस्थित रहे ।