
*सतीश गिरधर बने देवबंद पंजाबी समाज के अध्यक्ष, सरदार बालेंद्र सिंह महामंत्री*
*देवबंद,*
पंजाबी समाज की बैठक में सर्व सम्मति से समाजसेवी सतीश गिरधर को पंजाबी समाज का अध्यक्ष व पूर्व सभासद सरदार बालेंद्र सिंह को महामंत्री चुना गया। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा के दशमेश हाॅल में मंगलवार रात आयोजित बैठक में देवबंद के पंजाबी समाज ने सर्वसम्मति सेद पदाधिकारियों के नाम पर मोहर लगाई। सतीश गिरधर ने कहा कि वे समाज को एकजुट करने का भरसक प्रयत्न करेंगे। शीघ्र ही कार्यकारिणी गठित की जाएगी। कहा कि ईश्वर ने चाहा तो देवबंद का पंजाबी समाज आसपास के जिलों के लिए मिसाल बनेगा। पंजाबी समाज के संरक्षक सेठ कुलदीप कुमार ने दोनों पदाधिकारियों को आर्शीवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। दोनों पदाधिकारियों को सिरोपा देकर सम्मानित करते हुए माल्र्यापण कर स्वागत किया गया। संयोजक हेमंत गिरधर व गुरजोत सिंह सेठी (पत्रकार) ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पंजाबी समाज के लोग मौजूद रहे।