A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगोरेला पेंड्राछत्तीसगढ़

छग• राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया


+++++++++++वंदेभारतलाइवटीव न्युज ++++++++++++
मंगलवार 09 सितंबर 2025-: छत्तीसगढ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर समाज के सभी वर्गों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से समस्त राशनकार्ड धारी परिवारों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन, वय वंदना योजना कार्ड पंजीयन, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पांच लाख रूपय तक निशुल्क इलाज के लिए पंजीयन, अंगदान एवं रक्तदान महोत्सव जैसः महोत्सव योजनाओं का निशुल्क लाभ प्रदान किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं को मोबाईल यूनिट के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों के नागरिकों तक पहुंचाया गया। बड़ी तादाद में लोगों ने स्वास्थ्य जांच, परामर्श, योजनाओं का लाभ भी उठाया। आयोजन के समापन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पेन्ड्रा राकेश जालान मौजूद रहे। पेन्ड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने शिविर के आयोजकों एवं मेडिकल टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने और जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध होते हैं। शिविर में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टॉफ, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही। आयोजन में बीएमओ डाक्टर मिंज , प्रशांत श्रीवास, मरवाही विधायक प्रतिनिधि शारदा चरण पसारी भी उपस्थित रहे।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!