
श्री गंगानगर जिले में 51000 गोलियों पकड़ी गई थी जो मानव शर्मा नाम के व्यक्ति से पकड़ी गई थी ।जिसकी कारवाही dst और जवाहर नगर थाना द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी ।इस कारवाही में सूत्रों के मुताबिक दो अन्य मेडिकल एजेंसी का नाम सामने आ रहा था परन्तु इस कारवाही को पूर्ण किए बिना ही अन्य एजेंसी को छोड़ दिया गया जबकि शिकायत करता खुद बता रहा है कि in
इस में एक अन्य नमी मेडिकल एजेंसी का नाम भी शामिल था परन्तु अभी तक कोई कारवाही नहीं की गई।
सूत्रों के मुताबिक इस कारवाही में कई लोगों की संलिप्त भी सामने आने की आशंका है ।शिकायत करता या सूचना देता द्वारा dst कंट्रोल में ऑन लाइन शिकायत करने की बात भी सामने आई है।
सूत्रों के मुताबिक इस कारवाही को सिर्फ नाम मात्र की कारवाही करते हुए खाना पूर्ति की गई है ।जिसकी शिकायत एसपी मैडम द्वारा जारी हेल्प नंबर पर उचित कारवाही करने की शिकायत भी दर्ज करवाई जाए गी ।
सूत्रों के मुताबिक इस कारवाही में कई एजेंसी के साथ साथ कई प्रशासनिक लोगों के हाथ होने की भी आशंका है। इस कारवाही से पूर्व ही आरोपी को सूचित करने की भी सूत्रों से बात सामने आई है।
- हमारी टीम के स्ट्रिंग आपरेशन के द्वारा भी ये बाते सिद्ध हो रही है कि इस कारवाही को उचित रूप में नहीं किया गया।इस कारवाही में एक अन्य मेडिकल एजेंसी संचालक का नाम भी सामने आने की आशंका है।जिसकी जांच पुलिस द्वारा चल रही और उचित कारवाही का अनुमान लगाया जा सकता है।हमारी टीम उन लोगों के नाम भी उजागर करेगी जिनके आसरे से ये मेडिकल नशा पल रहा है,हमारी टीम के पास सभी स्ट्रिंग आपरेशन में नाम और पोस्ट उपलब्धि है जिनके सहारे ये नशे का जाल पल रहा है ।
vande bharat live TV news से
GURBACHAN SINGH की विशेष रिपोर्ट
हमारी टीम SP मैडम को उचित कारवाही की अपील करेगी और अन्य आरोपियों को भी जांच में लाने का प्रयास करेगी ।इस मामले में संलिप्त लोगों के बारे में अवगत करवाए गी। इस कारवाही में एक अन्य नामी मेडिकल एजेंसी की संलिप्त का स्ट्रिंग आपरेशन से S P मैडम को अवगत करवाए गी



