- फुलो से सजायी आकर्षक व मनमोहक झांकी
जयपुर| रेनवाल माँजी में स्थित चंद्रेशवर शिव मंदिर में महाशिवरात्री के पर्व पर शिव भोले नाथ की मंदिर के पुजारी बालकिशन पाराशर के सानिधय में रंग बिरंगे फुलों से आकर्षक एवं मनमोहक झांकी सजायी गयी| स्थानीय निवासियों ने बताया कि प्रातः भोलेनाथ को मंत्रोचारण के साथ दुगधाभिषेक व पंचामृत स्नान करवाकर नुतन पौशाक धारण करवाकर फुल-मालाओं से विशेष झाँकी सजायी गयी, वही शाम को भोलेनाथ को चुरमा बाटी का भोग लगाकर पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें सेकड़ों श्रृदालुओं व ग्रामीणों ने पंगत प्रसादी का आनन्द उठाया|