A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized
Trending

महाशिवरात्रि पर सोनकच्छ के पिपलेश्वर मंदिर में हुई विभिन्न प्रकार की सजावट

महा आरती के बाद पिपलेश्वर महादेव की नगर सोनकच्छ में निकली शाही बारात

सोनकच्छ नगर में सोमवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया । क्षेत्र के शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगनी शुरु हो गई थी। भोलेनाथ के इस पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिरो मे पहुंचकर पुजा-अर्चना कर अभिषेक किया। महाशिवरात्रि पर शिव जी का किया गया विशेष श्रृंगार

इस अवसर पर मंदिरों पर भगवान शंकर की प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया गया हैं। मंदिरों परिसरों में आकषर्क साज-सज्जा और लाइटिंग की गई। कालीसिंध नदी के तट पर स्थित श्री पीपलेश्वर महादेव मन्दिर और कोटेश्वर महादेव मन्दिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।पुलिस प्रशासन ने सभी मंदिरों और नगर मे चाक-चौबंद व्यवस्था की है। पिपलेष्वर महादेव मंदिर सहित उज्जड़खेड़ा स्थित महादेव मंदिर, कृषि उपज मंडी स्थित पूर्णेश्वर महादेव मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर स्थित भूतेश्वर महादेव, अस्पताल परिसर स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर, ग्राम कोठड़ा स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर, आनंद आश्रम स्थित नर्मदेश्वर महादेव, ओंकारेश्वर महादेव, कोटेष्वर महादेव, प्रगतिनगर में स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना का दौर जारी है।

पीपलेश्वर महादेव की शाही बारात शाम चार बजे महा आरती के बाद बैंड बाजे और निम्न प्रकार की झांकि ढोल ताशे और डीजे के साथ नागर भ्रमण के लिए निकली

जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वहीं क्षेत्र में कई स्थानों पर राजगीरे लड्डू, खिचड़ी आदि का प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। इधर पीपलेश्वर महादेव मंदिर पर पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा भी दर्शन करने पहुंचे और भक्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!