A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedउत्तर प्रदेशकौशाम्बी

कौशांबी लोकसभा से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी कौन? इसके लिए जनता की उत्सुकता बढ़ गई है

कब लगेगी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के नाम पर मुहर

*ब्रेकिंग न्यूज : कौशांबी लोकसभा से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी कौन? इसके लिए जनता की उत्सुकता बढ़ गई है।

‼️ *कब लगेगी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के नाम पर मुह*‼️

🔹️ *सूत्रों की माने तो लखनऊ के गलियारे में सुगबुगाहट शुरू हो गई है की इस बार उसी प्रत्याशी को टिकट दिया जाए जो बाबागंज और कुंडा विधानसभा में समाजवादी परचम लहरा सके*
🔹 *ऐसे में सबसे प्रबल दावेदार के रूप में प्रतापगढ़ से जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार सरोज जी का नाम सामने आ रहा है*
🔹️ *पूरे प्रदेश में अपनी दमदार शख्सियत से पहचाने जाने वाले एवं बाबागंज – कुंडा में क्रांति लाने वाले माननीय गुलशन यादव जी एवं आदरणीय छविनाथ यादव जी का भी आशीर्वाद पवन सरोज जी के साथ ही नजर आ रहा है।*
🔹 *पवन सरोज जी लगातार पिछले 3 महीने से धरातल में लोगों से जनसंपर्क कर माननीय विकास पुरुष एवं पूर्व मंत्री इन्द्रजीत सरोज जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी की बातों को लोगों के बीच पहुँचा रहे हैं।*
🔹️ *आपको बताते चलें की पवन सरोज जी ने जिला पंचायत चुनाव में कैबिनेट मंत्री रहे राजेंद्र प्रताप उर्फ़ मोती सिंह के भतीजे को मात दी थी एवं विधानसभा चुनाव में पट्टी विधानसभा की सीट को समाजवादी पार्टी के खाते में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।*
🔹️ *जिला पंचायत सदन में जनसत्ता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष के सामने बड़ी दामदारी से विपक्ष के रूप में अपनी बात रखते आए हैं।*
🔹 *कौशांबी में पवन सरोज जी की लोकप्रिय बढ़ती जा रही है, लोगों का उन्हें भरपूर स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।*
🔹 *कई बड़े ( समाज के) व्यापरियों का साथ,युवाओं में लोकप्रियता, जनता से सीधा संवाद, तेज तर्रार, अपनों की आवाज को बुलंद करने की वजह से पवन सरोज जी को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!