A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

अन्तर्राज्यीय चोरो/ठगो के “ठठेरा गैंग” का पर्दाफाश

दिनदहाड़े घरो में घुसकर धोखा-धड़ी से सोने के जेवरात, चोरी किये गये घटनाओं के नगद रूपया 2 लाख 40 हजार (2,40,000/-रू), गैंग द्वारा उक्त घटनाओं में प्रयुक्त मोबाईल फोन व चुरायी गयी सफेद धातु व पीली धातु के जेवरात व अपराध में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साईकिल सहित कुल बरामदगी कीमत लगभग 20 लाख 65 हजार रुपये (20,65,000/-रू) के साथ गैंग के सरगना सहित कुल 03 शातिर ठग गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुशीनगर कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 12.03.2024 को थाना हाटा व साइबर थाने की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय चोरो/ठगो के “ठठेरा गैंग” के सरगना सहित सुकरौली बाजार में दिनदहाड़े घरो में घुसकर धोखाधड़ी से सोने के जेवरात चोरी किये गये घटनाओं के नगद रूपये 2 लाख 40 हजार (2,40,000/-रू) बरामद तथा गैंग द्वारा उक्त घटनाओं में प्रयुक्त मोबाईल फोन व चुरायी गयी सफेद धातु व पीली धातु के जेवरात व अपराध में प्रयुक्त 02 अदद टीवीएस अपाची 160 सीसी गाडियो सहित कुल बरामदगी कीमत लगभग 20 लाख 65 हजार (20,65,000/-रू) सहित कुल 03 शातिर अभियुक्तों 1-विकास कुमार पुत्र उपेन्द्र शाह निवासी नावकोठी थाना नावकोठी जनपद बेगूसराय बिहार, 2-विक्की कुमार पुत्र सूरज साह निवासी मुस्कीपुर कोठी थाना गोगडी जिला खगरिया बिहार, 3-संतोष कुमार पुत्र स्व0 मेवालाल निवासी सेठवल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 157/2024 धारा धारा 454/380/420/411/467/468/471/120 बी/414 भा0द0वि0 थाना हाटा जनपद कुशीनगर

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1-विकास कुमार पुत्र उपेन्द्र शाह निवासी नावकोठी थाना नावकोठी जनपद बेगूसराय बिहार
2-विक्की कुमार पुत्र सूरज साह निवासी मुस्कीपुर कोठी थाना गोगडी जिला खगरिया बिहार
3-संतोष कुमार पुत्र स्व0 मेवालाल निवासी सेठवल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ

*1-अभियुक्त विकास कुमार का आपराधिक इतिहासः-*
1-मु0अ0स0 446/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली
2-मु0अ0सं0 283/2020 धारा 401 भा0द0वि0 थाना मदरहा जनपद गाजीपुर
3-मु0अ0सं0 308/2022 धारा 411/419/420 भा0द0वि0 थाना सलोन जनपद रायबरेली
4-मु0अ0सं0 157/2024 धारा धारा 454/380/420/411/467/468/471/120 बी/414 भा0द0वि0 थाना हाटा जनपद कुशीनगर

*2-अभियुक्त विक्की कुमार पुत्र सूरज शाह का आपराधिक इतिहासः-*
1-मु0अ0सं0 157/2024 धारा धारा 454/380/420/411/467/468/471/120 बी/414 भा0द0वि0 थाना हाटा जनपद कुशीनगर
2-मु0अ0सं0 420/2020 धारा 5/6 अनैतिक ब्यापार निवारण अधिनियम 1956 थाना कोतवाली महराजगंज।

*3-संतोष कुमार पुत्र स्व0 मेवालाल का आपराधिक इतिहासः-*
1-मु0अ0सं0 157/2024 धारा धारा 454/380/420/411/467/468/471/120 बी/414 भा0द0वि0 थाना हाटा जनपद कुशीनगर

*बरामदगी का विवरणः-* (कुल बरामदगी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख 65 हजार रूपये)
1-2 लाख 40 हजार रूपये (2,40,000/-रू0) नगद माल मुकदमाती
2-चोरी के सफेद धातु के जेवरात कुल 173 ग्राम (अनुमानित कीमत लगभग 4,20,117/- रू0)
3-चोरी के पीली धातु के जेवरात कुल 176 ग्राम (अनुमानित कीमत लगभग 10,60,800/- रू0)
4-अपराध में प्रयुक्त 01 अदद TVS अपाची मोटरसाईकिल न0 UP 57 AK 2956 सफेद कलर (कीमती लगभग 1,25,000/- रू0)
5-अपराध में प्रयुक्त 01 अदद TVS अपाची मोटरसाईकिल न0 UP 56 K 5247 नीला कलर (कीमत लगभग 1,25,000/- रू0)
6-अपराध में प्रयुक्त भिन्न- भिन्न मल्टीमीडिया एंड्राईट 03 अदद मोबाईल (कीमती लगभग 50,000/- रू0)
7-गैग के शातिर अभियुक्तगणो द्वारा अपराधिक घटनाओ में अपने बचाव में सीसीटीवी फुटेज से बचने हेतु दोनो उक्त मोटरसाईकिलो के कूटरचित 02 अदद आरसी पेपर
8-गैग के शातिर अभियुक्तगणो द्वारा अपराधिक घटनाओ में प्रयुक्त कूरटरचित 06 अदद सरकारी मुहरे
9-अपराध कारित करने में इस्तेमाल किये गये 02 सीसे के जार जिसमें 1-शोरा एसिड, 2-साल्ट एसिड
10-अपराध में प्रयुक्त अपराधिक घटनाओ में प्रयुक्त 02 अदद तीव्र ज्वलनशील शोरा एसिड व साल्ट एसिड की 02 कांच की शीशियां ।

*अपराध का तरीका-*
विहार प्रान्त व उ0प्र0 राज्य के पूर्ववर्ती सीमावर्ती जिलो में उक्त गैंग “ठठेरा गैंग” के नाम से अपराधी कृत्य अंजाम देता है जिसका केन्द्र विन्दु जिला बेगूसराय बिहार है इसका सरगना विकास कुमार शाह जो स्वंय बेगूसराय का रहने वाला है गैंग को संचालित करता है यह लोग बिहार व उ0प्र0 के भिन्न- भिन्न जिलो के भिन्न-भिन्न कस्बो व कालोनियो में रेकी कर भोली-भाली वृद्ध महिलाओ को लक्ष्य बनाकर इस गैंग के 02 सदस्य किसी अज्ञात कम्पनी का जेवरातो की सफाई की आड लेकर दिनदहाडे घरो के अन्दर घुसते है तथा अपने पास मौजूद शोरा तेजाब केमिकल के घोल व नमक तेजाब केमिकल के घोल का इस्तेमाल करते हुए सोने के जेवरातो को तरल पदार्थ/ लिक्विड फार्म में परिवर्तित कर देते है तथा धोखा-धडी से उस लिक्विड को प्रिजर्व कर चोरी कर लेते है तथा पुनः ठोस तांबा उस घोल में सम्मिलित कर गर्म करते है तथा सोने व तांबा को फिर से मिक्स कर ठोस रूप में संरक्षित कर दूर दराज झारखंड व सिवान क्षेत्र में अलग-अलग जगहो पर तांबा व सोने को पृथक कर सोने को सस्ते दामो पर बेच देते है तथा लाखो रूपयो का अवैध धन अर्जित करते है तथा इस अवैध धन का आपस में बराबर बंटवारा कर लेते है तथा यह गैंग इतना शातिर है कि अपने-आपको सीसीटीवी फुटेज से बचने के लिए कूटरचित दोपहिया वाहनो में आरसी का इस्तेमाल करते है तथा इनको सत्यापित करने के लिए कूटरचित मोहरो का भी प्रयोग करते है तथा गाडियो की अदला-बदली भी कर लेते है मौका मिलने पर लक्ष्य किये गये मकाने के वृद्ध महिलाओ को झांसे में लेकर धोखा-धडी से उनके जेवर लेकर फरार हो जाते है इनसे बरामद सफेद धातु व पीली धातु के जेवर तमाम घटनाओ से सम्बन्धित है ।

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1-प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
2-प्र0नि0 मनोज कुमार पंत साईबर थाना जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 संदीप सिंह चौकी प्रभारी सुकरौली थाना कोतवाली हाटा कुशीनगर
4-उ0नि0 देशराज सरोज थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर
5-उ0नि0 प्रकाश राय साईबर थाना जनपद कुशीनगर
6-उ0नि0 शरद भारती प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर
7-हे0का0 विजय चौधरी साईबर थाना जनपद कुशीनगर
8-हे0का0 पंकज सिंह थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर
9-हे0कां0 अभिषेक यादव सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर
10-का0 वृजेश यादव दितीय थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर
11-का0 मुकेश चौहान थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर
12-का0 अखिलेश गुप्ता साईबर थाना जनपद कुशीनगर
13-का0 अमित गुप्ता साईबर थाना जनपद कुशीनगर

Vande Bharat Live Tv News

ASHOK SHARMA KUSHINAGAR UP

कुशीनगर से अशोक शर्मा की रिपोर्ट Mobile.9519051681
Back to top button
error: Content is protected !!