जोधपुर में दुकानों से सामान चोरी करने वाला महिला गिरोह सक्रिय हो गया है। शहर के त्रिपोलिया बाजार में शुक्रवार को खरीददारी के बहाने महिलाएं महंगे कपड़े चुराकर भाग गई। सीसीटीवी कैमरे से चोरी की वारदात का पता चला। व्यापारियों ने बाजार में सक्रिय महिलाओं के चोर गिरोह को पकड़ने की मांग की है।
त्रिपोलिया बाजार व्यापार संघ के दीपक सोनी ने बताया कि बाजार में उनकी कपड़े और पोशाक की दुकान है। गुरुवार शाम को शादी की खरीददारी को लेकर ग्राहकों की काफी भीड़ थी। महिलाएं 15 से 16 हजार रुपए की पोशाक देख रही थी।
काम खत्म करने के बाद जब दीपक और उनके भाई ने दुकान का स्टॉक देखा तो 16-16 हजार रुपए की दो पोशाक गायब थी। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया, जिसमें दो महिलाएं दुकान से पोशाक देखते हुए कपड़े चुराकर लेकर जाती दिख रही है।
पहले भी हो चुकी है बाजार में चोरी
सोनी ने बताया कि बाजार में महिला गिरोह की ओर से चोरी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अलग-अलग दुकानों से कपड़े, पैसे और महंगे सामान चोरी किए जा चुके है। घटनाएं सीसीटीवी में नजर आ रही है।