*अपहरण एवं हत्या की घटना में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार भेजे गए जेल*
रायडीह।अपहरण एवं हत्या के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार भेजे गए जेल।बताते चले के रायडीह थाना क्षेत्र के मांझाटोली निवासी पूर्व शिक्षिका मंजुला खलखो के 35 वर्षीय पुत्र मनोज मिंज की अपहरण 2023 के दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में अज्ञात अपराधियो के द्वारा अपहरण किया गया तथा जिसके बाद रायडीह पुलिस ने परसा गांव के एक कुंए से उसके शव को बरामद किया गया था।वंही अपराधियो के द्वारा मृतक मनोज मिंज की अपहरण के बाद पैसों की मांग की गई थी।यंहा तक कि पुलिस के द्वारा मृतक का शव बरामद के बाद तक पैसों की मांग अपहरणकर्ताओं के द्वारा की जाती रही थी।रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बतलाया कि टेक्निकल सेल के सहयोग से रायडीह थाना कांड संख्या 02/2024 के अप्राथमिकी अभियुक्त गुलाब उराव पिता सोमरा उराव ग्राम पारासीमा एवं अनूप बीरेंद्र बा पिता जुनस बा ग्राम मांझाटोली दो थाना रायडीह को गिरफ्तार किया गया।दोनों अभियुक्त को गुमला जेल भेज दिया गया।
*घटना को दो टीम के द्वारा दिया गया था अंजाम*
गिरफ्तार आरोपियों के अनुसार मृतक मनोज के अपहरण एवं पैसे की मांग को लेकर दो टीम शामिल थी।जिसे दोनों टीमो ने मिलकर अंजाम दिया था।लेकिन अपहरण करने वाली टीम अलग थी तो पैसों की मांग करने वाली टीम अलग दोनों टीमें एक साथ मिलकर प्लान बनाई थी।पर अपहरण के बाद दोनों टीम अपने काम तक सीमित थे।