समाहरणालय गया
(मीडिया कोषांग)
गया, 14 अप्रैल 2024, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम आज 227-इमामगंज विधानसभा क्षेत्र(अ०ज०), 37- औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से संबंधित रंगलाल हाई स्कूल शेरघाटी में कमिसनिंग सेंटर सह डिस्पैच सेन्टर का निरीक्षण किया गया। सभी तैयारियां का गहन समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी के साथ सहायक निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजीव अपर सम्हर्ता विभागीय जांच, अपर पुलिस अधीक्षक शेरघाटी, प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरिया/ बांके बाजार एवं इमामगंज मौजूद थे। जिला पदाधिकारी ने ईवीएम कमिश्निंग, पार्टी मिलान, पार्टी डिस्पैच की व्यवस्था, वाहन कोषांग की व्यवस्था को देखा तथा सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त देखकर काफी प्रशंसा जाहिर किया है।
डीएम ने वाहन पड़ाव वाले स्थान पर गर्मी को देखते हुए पानी वाला जार ( ठंडा पानी) की पूरी व्यवस्था रखने को कहा। डीएम ने निर्देश दिया कि ट्रैफिक व्यवस्था की पूरी तरह प्लान कर ले, ताकि कही भी किसी को कोई समस्या नही हो सके।
त्रिलोकी नाथ रिपोर्टर गया बिहार
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज