शनिवार को सीएम राइस विद्यालय लटेरी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें रस्साकशी ,वॉलीबॉल, एवम चमच रेस,खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सीएम राइस विद्यालय, कन्या उ.मा.वि. लटेरी, मॉडल उ.मा.वि. लटेरी,बीआरसी कार्यालय ,बीईओ, नगर पालिका परिषद, महिला एवम बाल विकास,आदि टीमों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम श्रीमती अनुभा जैन विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार बघेल तहसीलदार श्री जगन प्रसाद सौर , सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य श्री रामेश्वर प्रसाद शर्मा, कन्या शाला प्राचार्य श्री मति विमला पटेल एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा। खेल विभाग से ब्लॉक समन्वयक कुमारी ज्योति अहिरवार श्री साहिब अली, श्री रघुवीर अहिरवार, श्री नितिन साहू आदि उपस्थित रहे।
स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का समापन मतदाता जागरूकता शपथ से हुआ जिसमें एसडीएम श्रीमती अनुभा जैन ने शपथ का वाचन किया एवं सभी अधिकारी कर्मचारियों ने दोहराया।
2,534 Less than a minute