A2Z सभी खबर सभी जिले की

संपादक दशरथ प्रसाद गौतम

*💥घर से घसीटकर 300 मीटर दूर टाइगर ने किया इंसानी शिकार*

मानपुर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मछखेता के देवरी गांव में टाइगर ने इंसानी शिकार किया है,जिसमे देवरी गांव निवासी वृद्ध रामप्रताप सिंह गोंड उम्र करीब 62 वर्ष के मौत की खबर है।बताया जाता है कि टाइगर ने हमले के बाद देवरी स्थित स्थानीय रामनरेश गुप्ता के खेत में वृद्ध को लगभग घसीटकर लाया था,बाद में उसी खेत मे वृद्ध की मौत हुई है,घटना स्थल मृतक के घर से करीब 300 मीटर दूर है।घटना के बाद से ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ है,जानकारी उपरांत सम्बन्धित वन अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे है।बताया यह भी जाता है कि घटना स्थल के करीब म्रतक का जूता एवम हंसिया भी मिली है,जिससे सम्भावना जताई जा रही है कि गेंहू काटते समय टाइगर ने हमला किया है,और वृद्ध को मौत की नींद सुला दिया है।बताया यह भी जाता है कि म्रतक इंदवार क्षेत्र के थे,परन्तु गांव डूब क्षेत्र में आने के बाद विस्थापन के दौरान ये ग्राम देवरी में बस गए थे।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ से दशरथ प्रसाद गौतम की खास रिपोट

*News umaria🖊️*

बौद्ध धर्मग्रंथ गौतम उमरिया न्यूनतम

ग्राम पंचायत रोहनिया जिला उमरिया में रहता हूं
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!