A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

वाल्मीकिनगर लोकसभा बगहा 02 प्रखंड के चिउटहा थाना क्षेत्र के कदमहवा फील्ड में पहुँचे राष्ट्रीय जनता दल लोकसभा के उम्मीदवार दीपक यादव

बेतिया:- bआज 22/04/2024 को वाल्मीकिनगर लोकसभा बगहा 02 प्रखंड के चिउटहा थाना क्षेत्र के कदमहवा फील्ड में पहुँचे राष्ट्रीय जनता दल लोकसभा के उम्मीदवार दीपक यादव जी पहुंचे है और लोगो से जन संपर्क बना रहे है। लोगो के समस्या को जानने का प्रयास कर रहे हैं और बगहा 02 के चमवलिया पंचायत के मुखिया युवा नेता राजद पुलिस जिला बगहा पप्पू यादव जी भी लोगो के बीच पहुंचे है। साथ ही तमाम नेता गण भी आए है।

सहयोगी रिपोटर राहुल गुप्ता

Back to top button
error: Content is protected !!