जालंधर 24 अप्रैल / परमिंदर सिंह :- सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर भार्गव नगर में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मोहिंदर भगत के साथ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पवन कुमार टीनू ने नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया | मोहिंदर भगत ने कहा कि चुनाव से पहले सतगुरु का आशीर्वाद प्राप्त कर सभी काम आसान हो जाते है | मोहिंदर भगत ने सतगुरु कबीर मन्दिर पहुचे सभी भक्तजनों का धन्यावाद किया | इस मौके पवन कुमार टीनू ने मंदिर मे लोक सभा चुनाव को लेकर अपनी जीत के लिए प्राथना की | इस अवसर पर जिला प्रधान अमृतपाल सिंह, प्रदेश सचिव राजविंदर कौर थियाडा, चेयरमैन मंगल बस्सी, चेयरमैन अब्दुल बरी सलमानी,ब्लॉक,जिला प्रधान महिला विंग गुरप्रीत कोर, प्रधान गुरनाम सिंह, ब्लॉक प्रधान अजय भगत, ब्लॉक प्रधान वरुण सज्जन, ब्लॉक प्रधान बलबीर सिंह, जिला मीडिया इनचार्ज संजीव भगत क़ीमती लाल, राजिंदर, सनी आदि सभी वॉलिंटियर मौजूद रहे l
2,510 Less than a minute