मथुरा । गुरुवार को थाना प्रभारी जैंत अजय कुमार वर्मा ने मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक मोमराज सिंह के सहयोग से मंघेरा कट के समीप से अभियुक्त प्रदीप पुत्र रामवीर उर्फ राजू निवासी राल को चोरी के कीमती चार मोबाइल ,चार स्मार्ट घड़ी ,25 टेंपर्ड ग्लास,25 लीड एयर फोन,10 मोबाइल के चार्जर,1 तम्मंचा 315 बोर,दो जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर चालान करने के बाद न्यायलय में पेश किया है। थाना प्रभारी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि प्रदीप शातिर चोर है उसकी तलाश की जा रही थी । बमुश्किल उसको गिरफ्तार किया गया है।
राजकुमार गुप्ता
जिला संवाददाता मथुरा