A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

श्री श्याम परिवार मित्र मंडल ( रजि ० ) द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन

श्री श्याम परिवार मित्र मंडल ( रजि ० ) द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन

श्री श्याम परिवार मित्र मंडल ( रजि ० ) अलीगढ़ की एक प्रेस वार्ता मेरिस रोड स्थित मीनार होटल में हुई समिति के प्रेस प्रवक्ता ऋषभ गुप्ता ने बताया कि श्री श्याम परिवार मित्र मंडल ( रजि 0 ) अलीगढ़ द्वारा 15 मई को होने वाले । विशाल संकीर्तन के बारे में बताया कि समिति 2022 से निरंतर बाबा की सेवा करती आ रही है समिति के पूर्व में भी कई बड़े आयोजन किये है जिसमे वर्ष 2022 में चित्र विचित्र | महाराज 2023 में साध्वी पूर्णिमा अन्य बड़े भजन प्रवाहक अलीगढ़ आकर श्याम बाबा का गुड़गान कर चुके है इस बार बाबा की महिमा का गुड़गान करने के किये मध्य प्रदेश से अधिष्ठा और अनुष्का जयपुर से आयुष सोमानी दिल्ली से अतुल बावरा आ रहे है कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे इमली वाली गली से निशान यात्रा के साथ होगी और राजा गार्डन तक जाएगी वहां पहुचकर सभी श्याम भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी रखी गयी है जिसमे 2000 भक्त निशान लेकर राजा गार्डन को प्रस्थान करेंगे .. समिति द्वारा आयोजित भजन संध्या को लेकर अलीगढ़ व आस पास के शहर में भी अलग ही उत्साह दिख रहा है इसकी जानकारी मंडल के सदस्य सचिन गर्ग तिलक गुप्ता हर्षित गोयल करन वार्ष्णेय शुभांशु रोहतगी ऋषभ गुप्ता विवेक गौतम सौरभ वार्ष्णेय मनमोहन गुप्ता अक्षय गोयल आशीष डिस्पोजल अंकित वार्ष्णेय आकाश रजक ललित वार्ष्णेय मनीष अग्रवाल संदीप गुप्ता विशाल शर्मा कपिल वार्ष्णेय तुषार वार्ष्णेय गणेश वार्ष्णेय अंशुल पाठक अभिषेक शर्मा शुभम वर्मा सागर वार्ष्णेय अंकित बंसल रजत अग्रवाल राजू गुप्ता आदि ने दी।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!