हरदोई। नरायन सोनमती इंटर कॉलेज बांसा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को और उनके माता पिता को सम्मानित किया गया।
नरायन सोनमती इंटर कालेज के हाईस्कूल के छात्र प्रिंस कुमार पुत्र श्री नन्हे लाल बांसा निवासी और इंटरमीडिएट की छात्रा स्नेहा गुप्ता पुत्री स्वर्गीय राजीव कुमार नयागांव निवासी छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए और अपने माता पिता का नाम रोशन किया।विद्यालय की तरफ से 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार के रूप में साइकिल,सर्टिफिकेट और विद्यालय के पूर्व अध्यापक राघवेन्द्र जी ने प्रोत्साहन के रूप में 5100 रुपए की धनराशि प्रदान की गई।जिसे प्राप्त कर छात्र और उनके माता पिता बहुत ही खुश हुए और विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया।इस पल पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अनुज कुमार जी ने बताया कि विद्यालय परिवार की तरफ से निरंतर मेधावी छात्रों को हर वर्ष ऐसे ही सम्मानित किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अतुल कुमार और विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे और छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
2,510 Less than a minute