[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

अम्बेडकरनगर: नदारद मिलीं सीएचओ, कटा एक दिन का वेतन

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ अंबेडकरनगर

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अंबेडकरनगर
सीएमओ डॉ. राजकुमार के निरीक्षण में शनिवार को हेल्थ वेलनेस सेंटर बरधाभिउरा की सीएचओ नदारद मिलीं। इसके साथ ही केंद्र पर चारों तरफ गंदगी मिली। इस पर सीएचओ का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा।
साथ ही पीएचसी मालीपुर व बहलोलपुर में लगे टीकाकरण शिविर में भी अव्यवस्थाएं मिलीं। इस पर उन्होंने जिम्मेदारों को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।
सीएमओ शनिवार सुबह हेल्थ वेलनेस सेंटर बरधाभिउरा पहुंचे। उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया तो सीएचओ लघिमा पटेल अनुपस्थित मिलीं। इस पर उनका एक दिन का वेतन काटते का निर्देश देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। केंद्र पर चारों तरफ गंदगी मिली। जगह-जगह जंगल घास थी। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। पीएचसी मालीपुर के निरीक्षण में मौके पर सन्नाटा मिला। एक भी मरीज नहीं था। इस पर उन्होंने पीएचसी प्रभारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें। उन्हें बताएं कि पीएचसी पर न सिर्फ सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध होती हैं बल्कि बेहतर ढंग से इलाज भी सुनिश्चित किया जाता है।
बिहोलपुर में लगे टीकाकरण शिविर के निरीक्षण में सीएमओ को आक्सीमीटर नहीं मिला। पैरासिटामॉल सीरप भी नहीं था। इस पर उन्होंने एमओआईसी को निर्देशित किया कि शिविर में सभी जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

[yop_poll id="10"]

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 ब्यूरो चीफ / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज एवं समाचार पत्र 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!