रीवा रिंग रोड में एक टैक्टर बिना नंबर का अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहा था कि एक बेलोरो गाड़ी से कुछ खाकी वर्दीधारी ट्रैक्टर को रुकवाकर चेक कर रहे थे तभी ट्रैक्टर चालक फरार हो गया जबकि वर्दीधारी लोग जंगल विभाग के लोग अवैध लकड़ी के परिवहन को चेक कर रहे थे पर बालू देख वह भी चले गये अब सवाल उठना लाजिमी है कि खनिज विभाग क्या कुभभकरणी नीद में सो रहा है पूरे जिले को अवैध मिट्टी गिट्टी बालू मुरूम सहित खुलेआम करोड़ों का कारोबार चल रहा है आखिर इनको कौन खुली छूट दे रखी है ।
2,505 Less than a minute