A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

नये शिक्षा सत्र के तैयारियों को लेकर डीईओ ने दिए आवश्यक निर्देश

श्रवण साहू,कुरूद। शनिवार को ज़िला शिक्षा अधिकारी धमतरी टी आर जगदल्ले द्वारा नए शिक्षा सत्र 2024-25 की तैयारी के संबंध में विकासखण्डवार समीक्षा बैठक के क्रम में विकासखंड कुरुद एवम मगरलोड के संकुल समन्वयकों को प्रथम सत्र में 11 बजे से एवम हाई , हायर सेकेंडरी शालाओं के प्राचार्यों को द्वितीय सत्र में 12 बजे से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कुरुद में संबोधित किये।
बैठक में शाला प्रवेशोत्सव के पूर्व विद्यालय की साफ सफाई , रंगरोगन करने , नव प्रवेशी बच्चों का सर्वे कर शत – प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करने , शाला प्रवेशोत्सव 18 जून के दिन निःशुल्क पाठ्य पुस्तक , गणवेश एवम सायकल का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में करने निर्देश दिए। संकुल समन्वयकों को 3 विषयों का अध्यापन कार्य करने , समय पर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने , लर्निंग आउटकम , विद्यार्थी सूचकांक , विद्यार्थियों को हिंदी एवम अंग्रेजी शुद्ध लेखन का अभ्यास , हैंड राइटिंग की जांच करने , विनोबा एप्प का प्रयोग करने , कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने , इंटर स्कूल कॉम्पिटिशन कराने के निर्देश एवम उल्लास साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी दी गई। अपूर्ण निर्माण कार्यों को 16 जून के पूर्व पूरा करने ,यू डाईस की सही सही प्रविष्टी निर्धारित समय सीमा में करने निर्देशित किये।
बैठक में लीलाधर चौधरी सहायक संचालक , आर एन मिश्र विकास खंड शिक्षा अधिकारी कुरुद , ममनीष ध्रुव विकास खंड शिक्षा अधिकारी मगरलोड , एपीसी के के साहू , बी आर सी कुरुद कुलेश्वर सिन्हा सहित एबीइओ उपस्थित रहे।
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!