A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेकृषिताज़ा खबर

मानसून आगमन… पाणी बाबा आवजे रे.. काकड़ी मकीया लावजे रे…

झाबुआ -आयदन लोधा

भीषण गर्मी से हाहाकार मचाने वाला मई का महीना अब पीछे छूट गया है और जून का महीना शुरू हो गया है। अब बारिश और मानसून का इंतजार चरम पर पहुंच गया है। फिर भी राज्य अभी भी बारिश से दूर है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, फिलहाल राज्य में कहीं लू तो कहीं गर्मी और उमस की स्थिति देखने को मिलेगी।

 

‘प्रदेश में मौसम का मिजाज’

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के छिंदवाड़ा क्षेत्र के जिलों में अलग-अलग इलाकों में गर्म और आर्द्र स्थिति की संभावना जताई है। तो वहीं यह भी कहा गया है कि दक्षिणी क्षेत्र के जिलों में छिटपुट इलाकों में लू चलने की भी संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान बादल छाए रहने के साथ प्रदेश के कुछ हिस्सों खासकर पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में प्री-मॉनसून बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।

 

‘इन जिलों में लू का अलर्ट’

आज शनिवार को मौसम विभाग ने सतना, छतरपुर, पन्ना, सीधी, निवाड़ी, मैहर, दमोह, टीकमगढ़, भोपाल, ग्वालियर, गुना, रतलाम, मुरैना, सिंगरौली, कमगढ़, दतिया, भिंड, रीवा और मऊगंज जिलों में तीव्र लू चलने का अलर्ट जारी किया है।

 

‘मानसून का आगमन’

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल तट पर पहुँच गया है और गुरुवार से पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। इस साल, मानसून अपनी सामान्य तिथि 1 जून से दो दिन पहले आ गया। केरल में पहले से ही व्यापक प्री-मानसून वर्षा देखी जा चुकी है।

Back to top button
error: Content is protected !!