ताज़ा खबर

राजस्थान के 16 जिलों में आंधी बरसात का अलर्ट जारी

खबर मौसम विभाग द्वारा जारी

जयपुर राजस्थान दिनांक 6/6/24
राजस्थान में तेज गर्मी से परेशान लोगों को आज से फिर थोड़ी राहत मिलने शुरू होगी। उत्तर भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टबेंस के प्रभाव से आज 16 जिलों में दोपहर बाद बादल छाने के साथ कहीं-कहीं आंधी चल सकती है। कुछ जगह गरज

Oplus_131072
Oplus_131072
चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इससे पहले बीती रात गंगानगर हनुमानगढ़ एरिया में 40 किलोमीटर की स्पीड से धूल भरी आंधी चली और कई जगह बारिश हुई।
राजस्थान में बुधवार को तापमान में उतार चढाव रहा। जयपुर में 42.9 डिग्री तापमान रहा। राजधानी जयपुर में बीते दो-तीन दिन से जबरदस्त गर्मी है। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री दर्ज हुआ।
मौसम विभाग केंद्र जयपुर से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, गंगानगर, जोधपुर, हनुमानगढ़,चूरू, बीकानेर के अलावा पूर्वी राजस्थान सीकर, सवाई माधोपुर,करौली, झुंझुनू जयपुर, धौलपुर, दौसा,भरतपुर और अलवर जिलों में दोपहर बाद धूल भरी आंधियां चलने के साथ कई जगह बारिश और ओले भी गिर सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!