मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हत्या की धमकी भरा पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। X (ट्विटर) पर शेयर की गई पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए कानपुर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए युवक को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। मेरी जानकारी अनुसार धमकी भरा पोस्ट करने वाला युवक का नाम दीपक श्रीवास्तव है। कुंवर राजपूत नाम के एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया था।
दरोगा को अनजान नंबर से आया था तीन बार फोन —
प्राप्त जानकारी अनुसार कानपुर क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा आरिफ को एक अनजान नंबर से 3 बार फोन आया। इसमें फोन करनेवाले ने खुद को लखनऊ पुलिस का दरोगा बताया और उसने आरिफ को गाली दी। फोन करने वाले ने जाति सूचक अपसब्द का प्रयोग करते हुए कहा था कि वह उसके छवि को धूमिल कर देगा। इसके पश्चात डिपार्टमेंट के लोग उसके खिलाफ हो जाएंगे। इस धमकी के बाद कुंवर राजपूत के खिलाफ दरोगा आरिफ ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया। शिकायत मिलने पर साइबर थाने की पुलिस ने जांच की तो पाया कि कुंवर राजपूत नाम का एक्स अकाउंट प्रयागराज से आपरेट किया जा रहा है।
आरोपी और दरोगा एक दूसरे को नहीं जानते —
आरोपी अपनी मौसी के घर प्रयागराज में रहता है और ड्राइवर का काम करता है। वह मूल रूप से रीवा का रहने वाला है। जांच में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक दरोगा और आरोपी एक दूसरे को नहीं जानते।