केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन के लिए चौदह फसलो के समर्थन मूल्य मे वृद्घि की घोषणा की है। प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता मे कल केन्द्रीय कैबीनेट की हुई बैठक मे यह निर्णय लिया गया। यह नितिगत निर्णय लिया गया कि एमएसपी•उत्पादन का 1•5गुना होना चाहिए। पिछले वर्ष की तुलना मे इस वर्ष एमएसपी सबसे अधिक वृद्घि तिलहन एवं दालो मे की गई। केंद्र सरकार ने धान रागी बाजरा मक्का ज्वार कपास सहित चौदह फसलो के समर्थन मूल्य मे बढ़तरी की है। धान का समर्थन मूल्य अब बढ़ाकर दो हजार तीन सौ रूपय प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
2,504 Less than a minute